Sunday, 18 February 2024

रेलिंग में फंस गई थी हंस की गर्दन, सामने से मदद कर शख्स ने दिखाई इंसानियत

click 

रेलिंग में फंस गई थी हंस की गर्दन, सामने से मदद कर शख्स ने दिखाई इंसानियत

घर के बड़े-बुजुर्गों के मुंह से आपने सुना होगा कि इंसानियत से बड़ा इस धरती पर कोई धर्म नहीं है. यही कारण है कि जब कभी हमें लोगों की मदद करने का मौका मिले तो ये नेक काम जरूर करना चाहिए, लेकिन आजकल तो लोगों के अंदर से इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. लेकिन कुछ लोग हैं जिन्होंने इंसानियत को बचा रखा है.click

हम हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो देखते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियोज हंसी वाले होते हैं, लेकिन कई बार वीडियोज ऐसे भी सामने आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग भावुक हो जाते हैं. इन सबसे इतर कई बार हमारे सामने ऐसे वीडियोज जिसे देखकर आप कह सकते हैं कि इंसानियत वाकई इस धरती पर आज भी जिंदा है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक हंस इस तरह से फंस गया था कि उसका छूटना काफी ज्यादा मुश्किल था, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों की आंखें खोल दी.Click

घर के बड़े-बुजुर्गों के मुंह से आपने सुना होगा कि इंसानियत से बड़ा इस धरती पर कोई धर्म नहीं है. यही कारण है कि जब कभी हमें लोगों की मदद करने का मौका मिले तो ये नेक काम जरूर करना चाहिए, लेकिन आजकल तो लोगों के अंदर से इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. बेजुबान तो छोड़ इंसान दूसरे इंसान की मदद करने को तैयार नहीं है. लेकिन कुछ लोग है जिनके भीतर आज भी इंसानियत पूरी तरीके से जिंदा है. जिसमें एक शख्स ने मुश्किल में फंसे हंस की मदद की.click


No comments:

Post a Comment